इंदौर। इंदौर में कोरोना एक बार फिर सिर उठाने लगा है। मंगलवार को संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई। इस दिन 164 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 17 संक्रमित पाए गए। इन्हें मिलाकर फिलहाल शहर में कोरोना के 75 मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को भी शहर में सात संक्रमित मिले थे। इंदौर में अब तक 38,04,558 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 2,08,106 में संक्रमण का पुष्टि हुई। राहत की बात यह है कि कोरोना के 2,06,569 मरीज बीमारी को हराकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को भी आठ मरीजों ने कोरोना को मात
दो दिन बाद चार हजार से नीचे आए कोरोना के मा
देश में दो दिन बाद कोरोना संक्रमण के मामले चार हजार के नीचे आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,714 केस पाए गए हैं और सात लोगों की मौत हुई है, जिनमें छह मौतें अकेले केरल से हैं। हालांकि, सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है और 1,194 की बढ़ोतरी के साथ इनकी संख्या 26,976 पर पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.21 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर घटकर 98.72 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि मृत्युदर 1.22 प्रतिशत पर बनी हुई है
कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 194.28 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैैं। 101.25 करोड़ पहली, 89.44 करोड़ दूसरी और 3.58 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।।मलेदी।शामिल हैं।