भोपाल. कोरोना संक्रमण के इस भयावह दौर में मध्य प्रदेश की जेलें भी इसकी चपेट में आ गयी हैं. कोरोना की दूसरी लहर का असर यहां भी दिखने लगा है. पूरे प्रदेश की जेलों में 300 से ज़्यादा संक्रमित कैदी हैं. जेलों में क्षमता से ज़्यादा कैदी होने के कारण ये स्थिति बन रही है
मध्य प्रदेश की जेलों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. यह स्थिति क्षमता से ज्यादा कैदियों की वजह से बन रही है. सरकार ने कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का फैसला भी लिया है, लेकिन उससे पहले ही संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है
पूरे मध्य प्रदेश की जेलों में अभी तक 300 कैदी कोरोना से
संक्रमित हो चुके हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह क्षमता से अधिक बंदी होना बताई जा रही है. जेल विभाग ने संख्या कम करने के लिए बंदियों को पैरोल पर छोड़ा है. जितने बंदियों को पैरोल मिली है, उससे अधिक संख्या में नए कैदी जेल में आ रहे हैं