भोपाल। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन मामलों में इजाफा हो रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 9 हजार 720 नए संक्रमित मरीज मिले। दूसरी ओर 24 घंटे में 51 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 3 हजार 657 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हजार 551 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 312 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।प्रदेश में अब तक 3 लाख 63 हजार 352 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 9 हजार 489 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
कोरोना को लेकर सरकार और आम लोगों की चिंता कम नहीं हो रही है। तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सीएम हर दिन कोरोना को लेकर बैठक भी कर रहे हैं। अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाओं को बढ़ाने पर सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है।