
मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए कोरोना मरीजों में से दुर्ग 138, राजनांदगांव 223, बालोद 85, बेमेतरा 15, कवर्धा 169, रायपुर 1015, धमतरी 51, बलौदाबाजार 214, महासमुंद 77, गरियाबंद 48, बिलासपुर 232, रायगढ़ 121, कोरबा 158, जांजगीर 120, मुंगेली 75, सरगुजा 123, कोरिया 51, सूरजपुर 39, बलरामपुर 19, जशपुर 41, बस्तर 136, कोंडागांव 37, दंतेवाड़ा 58, सुकमा 19, कांकेर 58, नारायणपुर 45, बीजापुर 81 और अन्य राज्य 2 मरीज शामिल हैं बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 70777 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 34238 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 588 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 35951 मरीजों का उपचार जारी