ग्वालियर। देश से सुंदर महलों में शुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया का जय विलास महल में कोरोना की ने दस्तक दे दी है, जयविलास पैलेस के 24 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, तो वहीं ग्वालियर किले पर स्थित सिंधिया स्कूल में भी कोरोना पहुंच गया है, सोमवार को सिंधिया स्कूल के 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बड़ी तादाद में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जय विलास पैलेस और सिंधिया स्कूल के अन्य कर्मचारियों के भी टेस्ट कराए जा रहे हैं। आपको बतादें कि ग्वालियर में कोरोना एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा 4000 पहुंच गया है।
सिंधिया महाराज के महल में कोरोना की दस्तक
ज्योतिरादित्य सिंधिया का जयविलास पैलेस भी कोरोना की चपेट में है। करीब 400 कमरे वाले खूबसूरत जय विलास महल के 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कर्मचारियों की सेहत बिगड़ने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया था। GRMC की जांच रिपोर्ट में जय विलास महल के कुल 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। संक्रमित निकले कर्मचारियों को कोरेनटाइन किया गया है। पॉजिटिव निकले के कर्मचारियों के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी कोविड-19 टेस्ट कराए जा रहे हैं।
फोर्ट स्थित सिंधिया स्कूल में भी कोरोना की चपेट में
ग्वालियर के किले पर स्थित सिंधिया स्कूल में भी कोरोना पहुंच गया है। 3 दिन पहले सिंधिया स्कूल के खराब सेहत के चलते कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई थी, जांच रिपोर्ट के अनुसार सिंधिया स्कूल के 28 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए, यहां संक्रमितों का आंकड़ा 88 हो गया हैं।