الرئيسية एमपी समाचार शादियों के मंडप तक पहुंचा कोरोना3 दिन पहले दूल्हा निकल आया कोरोना...

शादियों के मंडप तक पहुंचा कोरोना3 दिन पहले दूल्हा निकल आया कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर | शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। 25 अप्रैल को बारात लेकर दतिया पहुंचना था। वहां कोरोना की पांबदियों के बीच जोर शोर से शादी की प्लानिंग चल रही थी, पर इसी बीच बारात से 3 दिन पहले दूल्हा विवेक (बदला हुआ नाम) कोरोना पॉजिटिव निकल आया। यह बात दतिया में दुल्हन के परिवार को पता चली तो उन्होंने बिना बात किए शादी रद्द कर दी।

अब इस सहालग में तो शादी की शहनाई नहीं बज सकेगी। दोनों परिवार अगले सहालग में नया मुहूर्त तलाश रहे हैं। शहर में यह इस तरह का यह पहला केस नहीं है। शादियों के मंडप तक कोरोना पहुंच चुका है। कहीं दूल्हा पॉजिटिव हुआ है तो कहीं दुल्हन। कुछ घरों में तो दूल्हा, दुल्हन के मां-बाप पॉजिटिव आने से भी शादी टल गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version