G-LDSFEPM48Y

MP में कोरोना रफ्तार में फिर बदलाव, 24 घंटे में मिले इतने मामले

भोपाल। प्रदेश में फिर एक बार कोरोना के रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 1388 नए संक्रमित मिले हैं। इनकी पहचान बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में हुई। सैंपल मंगलवार को लिए थे। मंगलवार को प्रदेश में तीन संक्रमितों की मौत भी हुई। ये मौतें इंदौर, जबलपुर व रायसेन में हुई है। बुरहानपुर और सिंगरौली को छोड़कर सभी जिलों में संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा घटकर 13000 से नीचे पहुंच गया है। प्रदेश में फिलहाल 12993 सक्रिय मरीज हैं।

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में 1222 संक्रमित मिले थे। ये सोमवार को लिए गए सैंपलों की जांच में मिले थे। जिसकी तुलना में बुधवार को 166 संक्रमित अधिक मिले हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार कम मरीज मिल रहे थे। संक्रमण दर 2.0 फीसद तक आ गई थी।

स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 10 लाख 30 हजार 261 लोगों को कोरोना हो चुका है। इनमें से 10703 की मौत हो चुकी है और 10 लाख 6 हजार 565 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। अभी भी 12993 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं जो होम आइसोलेशन में और अस्पतालों में हैं। भोपाल, इंदौर में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सैंपल लेने की संख्या नहीं घटाई है। रोजाना औसतन 62 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!