भोपाल। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना रोगियों की संख्या अचानक बढ़ गई। एक हजार 405 सैंपलों की जांच में 107 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 44 संक्रमित भोपाल में मिले हैं। इसके बाद राजगढ़ में कोरोना के 21 मरीजों की पहचान हुई है। इंदौर और ग्वालियर में 14-14 मामले सामने आए हैं। पिछले वर्ष अगस्त के बाद प्रदेश एक दिन में मिले संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में ही मिल रहे हैं। उधर, इंदौर में एक रोगी की मौत भी गुरुवार को कोरोना से हुई है। एक सप्ताह के भीतर कोरोना से यह दूसरी मौत है। इसके पहले जबलपुर में एक रोगी की मौत हुई थी।
उज्जैन और आगर मालवा में चार-चार, सीहोर में तीन, सिंगरौली, दतिया और हरदा में एक-एक मामला सामने आया है। इस तरह गुरुवार को कुल 10 जिलों में नए रोगी मिले हैं। ज्यादा रोगी मिलने की एक वजह यह भी है कि जांच कराने वालों की संख्या अचानक बढ़ी है। लगभग एक सप्ताह से हर दिन औसतन 500 संदिग्ध जांच करा रहे थे, जबकि गुरुवार को एक हजार 400 सौ से ज्यादा लोगों ने जांच कराई।
अब प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 346 है। इनमें 125 भोपाल और 60 इंदौर में हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अस्पतालों में तीन रोगी ही भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं।