मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है । पॉजिटिव आँकडों का औसत 2% से बढ़कर लगभग 4% हो गया है। यानी हर 100 सैंपल में से 4 सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं। मध्य प्रदेश के 37 जिले ऐसे हैं, यहाँ आज की तारीख में 10 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
07 जुलाई 2020 की संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9741 टेस्ट किये गए, जिसमें से 119 रिजेक्ट हो गए, 9398 सैंपल नेगेटिव निकले हैं, और 343 पॉजिटिव निकले।
इसी के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 15627 पर पहुँच गई है। पिछले 24 घंटों में 5 लोगो की कोरोना से मृत्यु भी हुई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 622 हो गई। 189 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं,अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 11768 मरीज ठीक हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3237 है।
प्रदेश के सबसे प्रभावित शहर इंदौर में 78 पॉजिटिव मामलों निकले हैं। भोपाल में 45 पॉजिटिव के साथ एक्टिव केस की संख्या 559 हो गई है। मुरैना में 36 पॉजिटिव के साथ एक्टिव केस की संख्या 422 हो गई है। ग्वालियर में 61 पॉजिटिव के साथ एक्टिव केस की संख्या 298 हो गई है। शिवपुरी जिले के हालत भी दिन-प्रतिदिन ख़राब होते जा रहे हैं। यहाँ 07 जुलाई को निकले 10 पॉजिटिव के साथ एक्टिव केस की संख्या 50 हो गई।
इंदौर में स्थिति बीच में काबू में थी, लेकिन 78 मामले निकलने के बाद स्थित फिर से बेकाबू होती नज़र आ रही है, वहीं भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन उछाल आ रहा है। संक्रमण से लंबे समय तक अछूते रहे, मुरैना और ग्वालियर में भी तेज़ी संक्रमण फ़ैल रहा है।