الرئيسية प्रदेश कोरोना वैक्सीन जनवरी तक देश में उपलब्ध होने की संभावना है

कोरोना वैक्सीन जनवरी तक देश में उपलब्ध होने की संभावना है

Corona vaccine

भोपाल | कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले भारत (India) समेत दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक है  भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीन को खोजने का काम भी तेजी से चल रहा है. यहां आपको कोरोना वायरस और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine News) से जुड़ी हर बड़ी और ताजा जानकारी मिलेगी|  

 

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 38,310 नए मामले और 4 परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में न गंवा चुके हैं जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा 47,320,376 पहुंच गया है, वहीं अब दुनियाभर में 1,211,996 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है|

 
 
 
फार्मा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदर पूनावाला ने बुधवार को कहा कि कोरोना का एक टीका 20 जनवरी तक देश में उपलब्ध होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन की कीमत बहुत अधिक नहीं होगी. हालांकि, इसके लिए समय पर नियामकीय अनुमोदन मिलना जरूरी है| 
error: Content is protected !!
Exit mobile version