MP में लगातार बढ़ रहा कोरोनाग्राफ, रोज मिल रहे इतने मरीज

भोपाल।कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जानलेवा वायरस की जद में आकर राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग ने लगातार तीसरे दिन एक मौत दर्ज की है। एयरपोर्ट रोड स्थित इंद्रप्रस्थ में रहने वाले 73 साल के महेश कुमार की चिरायु हॉस्पिटल में डेथ हुई है। उन्हें 14 जुलाई को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। 10 दिन बाद 24 जुलाई को वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 13 दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद 26 जुलाई को उनकी डेथ हो गई।

 

 

वही स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में प्रदेश में 7948 सैंपल की जांच हुई। इनमें हर 32वां सैंपल पॉजिटिव मिला है। 24 घंटे में एमपी में 244 पॉजिटिव मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 94 मरीज मिले हैं। भोपाल में 51, जबलपुर में 33, खरगोन में 11, सीहोर में 9, ग्वालियर, उज्जैन में 7, नरसिंहपुर में 5, हरदा, राजगढ़ में 4, बुरहानपुर, कटनी में 3, बालाघाट, डिंडोरी, होशंगाबाद, खंडवा, टीकमगढ़ में दो-दो और मंड़ला, मुरैना, सागर में एक-एक नया मरीज मिला है।

 

बीते 57 दिनों में प्रदेश में 17 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें 70 फीसदी मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है। वहीं 18 फीसदी मरीजों की उम्र 30 से 59 साल के बीच है वहीं 30 साल से कम उम्र के 12 फीसदी मरीजों की मौतें हुई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!