मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल कोरोना की कोवैक्सीन की पहली खेप राजधानी भोपाल आ गई है। 27 नवंबर को प्रदेश के पहले मरीज को डोज दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : सेक्स रैकेट की शिकायत पर ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस जवान, नजारा देख हो गया हैरान
बता दें कि भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और एक निजी अस्पताल में आईसीएमआर और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोवैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल होगा। इसके मद्देनजर कोवैक्सीन की पहली खेप बुधवार को भोपाल पहुंच गई।
ये भी पढ़े : सड़क बनाने में देरी को लेकर भाजपा सांसद गुमान सिंह ने मंच से ठेकेदार को लगाई फटकार, कहा- उल्टा टांग देंगे
कोवैक्सीन का पहला टीका 27 नवंबर को निजी अस्पताल में लगाया जाएगा। यहां करीब 100 वालेंटियर ने तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में कोवैक्सीन का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।