G-LDSFEPM48Y

MP में कोरोना की रफ्तार थमी, 24 घंटे मिल रहे इतने केस

भोपाल। मध्य प्रदेश में टेस्टिंग के साथ ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी घट रही है। सोमवार को 65848 टेस्ट किए गए। इसमें 3083 लोग संक्रमित मिले। वहीं, कोरोना के चलते 4 लोगों की जान गई। प्रदेश के अस्पताल में संक्रमित और संदिग्ध अभी 785 मरीज भर्ती हैं। इसमें से 185 ऑक्सीजन पर हैं।

 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण घटने के बावजूद सभी 51 जिलों में संक्रमित मिले हैं। चिंता की बात यह है कि मौतों की संख्या नहीं रूक रही है। सोमवार को इंदौर में 3 और भोपाल 1 मौत रिपोर्ट हुई। अब तक कोरोना से 10 लाख 12 हजार 781 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 64 हजार 970 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 10 हजार 668 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, एक दिन में 6527 मरीज ठीक हुए।

 

 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी 785 संदिग्ध और संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती है। भोपाल में 283 में से 82 और इंदौर में 167 में से 72 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 610, इंदौर में 335, जबलपुर में 160, रायसेन में 111, सागर में 120, विदिशा में 138 समेत अन्य जिलों में 100 से कम संक्रमित मरीज मिले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!