17.8 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

कोरोना की तीसरी लहर,24 घंटे के आंकड़े दे रहे ये बड़ा संकेत

Must read

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब स्थिर होने लगे हैं और ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शायद जल्द ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर खत्म हो जाएगी। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो इस दौरान कोरोना संक्रमण के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही 1,51,74 मरीजों की रिकवरी हुईं। बीते 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में फिलहाल सक्रिय मामले 16,56,341 हैं और 3,52,37,461 की रिकवरी हो चुकी है। अभी तक देश में कोरोना संक्रमण के कारण 4,86,451 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया है कि देश में अभी तक कुल वैक्सीनेशन 1,57,20,41,825 हुआ है और ओमिक्रोन के मामले अभी तक 8,209 दर्ज किए गए हैं।

 

वही दूसरी ओर नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमेटी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा है कि अगले महीने यानी फरवरी में तीसरी लहर पीक पर होगी। समिति ने यह भी कहा है कि हालांकि तीसरी लहर दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं होगी। एक बार जब ओमिक्रॉन डेल्टा को मुख्य संस्करण के रूप में बदलना शुरू कर देता है, तो कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे और ओमाइक्रोन संस्करण तीसरी लहर का कारण बनेगा। देश में कोरोना की तीसरी लहर जरूर आ गई है. लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!