20.1 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

निगम की जर्जर भवनों पर कार्रवाई, महापौर ने दिए आदेश

Must read

इंदौर। शहर में नगर निगम द्वारा खतरनाक हो चुके जर्जर हो चुके भवनों पर कार्रवाई की जा रही है। वर्षा को देखते हुए ऐसे मकानों को चिन्हित किया गया है जो जर्जर हो चके हैं। गुरुवार को ऐसे ही एक भवन को गिराया गया।

 

मच्छी बाजार में निगम ने यह कार्रवाई की। भवन के निचले हिस्से में दुकानों का संचालन होता था। वहीं ऊपरी मंजिल पर पांच परिवार रहते थे। पूर्व में भी यहां मकान का छज्जा गिरने की घटना सामने आ चुकी है। करीब 70 से 80 साल पुराना यह भवन जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था थी। नगर निगम ने संसाधन लगाकर इस भवन को गिरा दिया।

 

नगर निगम द्वारा कल ही यह कार्रवाई होना थी लेकिन टल गई थी। आज सुबह-सुबह कार्रवाई कर दी। मकान को जमींदोज करने से पहले किरायेदारों का सामान बाहर निकलवाया गया।

 

जर्जर भवन घोषित होने के बाद वहां रहने वाले लोगों को यह समझना होगा कि वो अभी एक ख़तरनाक मकान में रह रहे हैं, इसलिए लगातार उनकी व्यवस्था करते हुए रहने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए जीतने भी आवश्यक और अतिअवश्यक जर्जर मकान है वो हमने गिराए है, आने वाले समय में और जर्जर मकानों को हम गिराएंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!