ग्वालियर। कोविड-19 से संक्रमित लोगों एवं इससे होने वाली मौतों के आंकड़ों में गड़बड़ी को लेकर ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक ने ग्वालियर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि ग्वालियर में अधिक से अधिक संख्या में कोरोना का टेस्ट करवाएं और संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं..
राजनीति में स्वार्थ के लिए सरकार गिराने बनाने नहीं, आमजन की मदद के लिए आए…
मंत्री प्रदुमन सिंह को लिखे पत्र में विधायक प्रवीण पाठक ने कहां है कि आप हमारी सरकार में भी मंत्री थे और अब इस सरकार में भी मंत्री हैं सरकार आएँगी -जाएँगी, अधिकारी आएँगे-जाएँगे मगर हमको और आपको यहीं रहना है, इसी शहर में इसी जनता के बीच और इसी घिनोने सच के साथ कि कठिन समय पर सिर्फ़ अपने कुप्रबंधन के चलते प्रशासन और सरकार ग्वालियर के हज़ारों लोगों की जान नहीं बचा पाए।
हम सार्वजनिक जीवन में राजनीति करने, अपने स्वार्थों के लिए सरकार गिराने और बनाने के लिए नहीं आये हैं, हम सार्वजनिक जीवन में आम जन की मदद करने के लिए हैं, उनका सहयोग करने के लिए हैं , उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कठिन समय में चलने के लिए आए हैं।आपसे अनुरोध है कि बड़े अधिकारियों के पक्ष में खड़े रहने की बजाए अगर आप जनता के हित में खड़े रहेंगे तो मैं और हमारे ग्वालियर की पूरी जनता आपके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगी ।