22.8 C
Bhopal
Monday, October 28, 2024

भ्रष्टाचार लिखा कुर्ता पहनकर बैठक में पहुंचा पार्षद, फिर 5 मिनट में ही परिषद की बैठक खत्म

Must read

(पुनीत हुकवानी डबरा): मध्य प्रदेश के डबरा में आयोजित नगर पालिका परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ, जब वार्ड क्रमांक 11 के भाजपा पार्षद धर्मेंद्र सिंह हैप्पी ने सीएमओ प्रदीप भदौरिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक अनोखे अंदाज में एंट्री की। धर्मेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार के विरोध में अपने कुर्ते-पजामे पर ‘भ्रष्ट नगर पालिका’ लिखा हुआ एक विशेष ड्रेस तैयार करवाया, जिसे देखकर सभी अधिकारी और कर्मचारी हैरान रह गए। जैसे ही उन्होंने अपने आरोपों को लेकर विरोध दर्ज कराया, परिषद की बैठक केवल 5 मिनट के भीतर समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।

बैठक में कुल 90 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई, हालांकि धर्मेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि नई पीआईसी में सभी पार्षदों के काम को मंजूरी नहीं दी गई और पीएम आवास योजना में सीएमओ भदौरिया पर 10 से 15 हजार रुपए लेकर स्वीकृति देने का आरोप लगाया।

वहीं, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद हरविंदर सिंह हीरा ने विरोध कर रहे पार्षदों के हंगामे को गलत बताया और कहा कि बैठक में सभी की सहमति से विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। सीएमओ प्रदीप भदौरिया ने भी इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि धर्मेंद्र सिंह अपने चिन्हित लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने हंगामा किया।

धर्मेंद्र सिंह के अनोखे विरोध ने परिषद की बैठक में एक अलग ही माहौल बना दिया, जहां उनकी 4000 रुपए की विशेष ड्रेस का जिक्र बैठक की सबसे चर्चित बातों में से एक रहा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!