इंदौर। इसी वर्ष नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जहां एक और सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों चयन को लेकर राय मशवरा शुरू किया हैं। वही चुनाव आयोग ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। मतदान अहम भूमिका निभाने वाले रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। इसमें अधिकारियों को मतदान और ईवीएम से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में इंदौर और उज्जैन संभाग के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। सोमवार को सुबह 10 बजे से होलकर साइंस कॉलेज के कंप्यूटर कक्ष में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग के लगभग 86 रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी भाग ले रहे हैं। रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दो से तीन चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें इंदौर उज्जैन संभाग के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद में चुनाव से जुड़ी तैयारियां शुरू की जाएगी। प्रशिक्षण के आधार पर अधिकारी जिले में चुनाव से जुड़ी तैयारियां शुरू करेंगे।
दरअसल वर्ष 2023 के नवंबर माह में विधानसभा चुनाव आयोजित होने हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इसके बाद ईवीएम का इंस्टॉलेशन कार्य संपादित किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए बचे 5 माह में प्रशिक्षण सहित सभी तैयारियां की जाना है।