भोपाल। प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना शुरू हो चुकी है। बता दें कि 30 नवंबर को वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक की गई। चारों सीटों पर मतदाताओं ने जमकर उत्साह दिखाया और वोट डाले। जोबट में 53.30 प्रतिशत वोटिंग हुई। पृथ्वीपुर में 78.14 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। रैगांव में 69.01 प्रतिशत मत पेटियों में डाले गए। इसके साथ ही खंडवा लोकसभा सीट पर 63.88 प्रतिशत वोटिंग हुई है। चार निर्वाचन क्षेत्रों में कम से कम 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जहां राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले की उम्मीद है। मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर लगभग 63.67% वोटिंग हुई।
प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और पृथ्वीपुर,जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली थी। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ,जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था।