ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार को नगर निगम के पिछले दिनों हुए चुनाव को लेकर मतगणना का काम सुबह से शुरू होगा। पैतीस चक्र में महापौर और 66 वार्ड के पार्षदों के लिए गिनती का काम त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जाएगा। यहां मतगणना में साढे चार सौ से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं जबकि सौ कर्मचारियों को सहायक के रूप में रखा गया है। शनिवार को यहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में मतगणना की रिहर्सल का काम शुरू हुआ। ग्वालियर में रविवार को नगर निगम क्षेत्र के 66 पार्षदो और एक महापौर के लिए मतगणना होनी है,ऐसे में सुरक्षा के साथ मतगणनाकर्मियों की व्यवस्था ,आवागमन मार्ग,स्ट्रांग रूम से कक्षों से ईवीएम निकालने, उसके मत गिनने के अलावा अन्य सभी आवश्यक इंतजामो को अंतिम रूप दे दिया गया है।शनिवार को इस प्रक्रिया की रिहर्सल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के सामने आयोजित कराई गई।मतगणना स्थल परिसर में वाहन ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
वही मतगणना स्थल पर गेट नंबर एक से अभ्यर्थी और उनके समर्थक और गेट नंबर 2 से शासकीय कर्मचारी के साथ मीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था की गई है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद भार्गव के अनुसार 66 वार्डो के लिए 6 कमरों में मतगणना होगी ।जिनके लिए 6 एआरओ नियुक्त किए गए हैं।प्रत्येक हॉल में 11 टेबल लगाई जाएंगी।जिसके लिए हर टेबल के लिए एक काउंटिंग सुपरवाइजर,2 काउंटिंग असिस्टेंट रहेंगे,रिटर्निंग ऑफिसर लेवल पर महापौर के डाक मतपत्रों की गिनती होगी।जिसके लिए अलग से एआरओ नियुक्त किये गए है। मतगणना के लिए 450 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, इसके अलावा 100 सहायक कर्मचारी ड्यूटी करेंगे। जो ईवीएम मशीन लाने वापस ले जाने और अन्य कार्यों को करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अधिकतम 35 चरण में गिनती पूरी कर ली जाएगी।ऐसे में देर शाम तक ग्वालियर नगर निगम के परिणाम साफ हो जाएंगे।
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्री-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है,400 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किये गए है।अंदर तीन कमरों के लिए 1 इंस्पेक्टर और 12 लोगो का पुलिस बल,वही 3 अन्य शेष कमरों के लिए सीएसपी को इंचार्ज बनाया गया है।इसके अलावा छह सशस्त्र दल बनाये गए है जो ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना कमरे तक लेकर आएंगे। इसके अलावा शहर में 6 जगह पर वज्र में विशेष बल तैनात किया गया है।जिससे मतगणना कार्य सुगमता पूर्वक संपन्न कराया जा सके।