Home प्रदेश कपल ने सड़क पर बाइक से किया ये खतरनाक स्टंट

कपल ने सड़क पर बाइक से किया ये खतरनाक स्टंट

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा अंडर ब्रिज के पास एक युगल ने बिना किसी सुरक्षा संसाधन के जानलेवा स्टंट किया है। जिसका वीडियो सामने आया है। घटना 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन की बताई जा रही है। जिस दिन कपल अपनी बाइक में खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, किस तरह से बारी-बारी से युवक और युवती तरह-तरह के स्टंट पर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं, सबसे व्यस्ततम ट्रैफिक वाली सड़क पर इस तरह के स्टंट कर रहे दोनों युगल यहां से गुजरने वाले राहगीरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस काफी संवेदनशील नजर आ रही है तथा कार्रवाई की बात कही जा रही है।

 

 

 

इस मामले को लेकर ट्रैफिक डीएसपी सुदेश सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है वीडियो को संज्ञान में लिया गया है दोनों ही बाइक सवारों के द्वारा जो स्टंट किए गए हैं, वह जानलेवा हैं। दोनों ने बिना हेलमेट के इस तरह के स्टंट को अंजाम दिया है। जो जानलेवा हो सकते थे, फिलहाल पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक-युवती दोनों अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे हैं जिसमें अभी जरा सी भी लापरवाही होती तो उनकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल यह मामला पुलिस ने जांच में लिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version