जबलपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कोर्ट में लॉकडाउन किया गया है। सभी लोअर कोर्ट में 21 अप्रैल तक सुनवाई स्थगित रहेगी। जिला अदालत सहित सभी सिविल और फैमिली कोर्ट में सुनवाई स्थगित की गई है। 15,16,19,20 अप्रैल को सिर्फ एक जज अत्यावश्यक मामलों पर सुनवाई करेंगे।
जबलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक जज सुनवाई करेंगे।बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। रोजाना कोरोना के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 184,372 नए कोरोना केस आए और 1027 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 82,339 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले सोमवार को 161,736 नए केस आए थे। पिछले साल 2 अक्टूबर को 1069 संक्रमितों की मौत हुई थी।