20.6 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

करंट लगने से गाय की हुई मौत, गाय का शिकार करने आए तेंदुए की भी करंट से मौत

Must read

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में गाय और तेंदुए का शव पास-पास पड़े मिले हैं। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभगा की टीम पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच से पता चला है कि बिजली के तार की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई, फिर उसका शिकार करने पहुंचे तेंदुए को भी करंट लगा और उसने भी वहीं दम तोड़ दिया।

 

जानकारी के अनुसार मामला दमोह में कुम्हारी के बमनी के जंगल का है। बता दें दमोह जिले के पटेरा वन परिक्षेत्र के कुम्हारी उप वन परिक्षेत्र की खमरिया बीट अंतर्गत बमनी गांव में बिजली की चालू लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर जाने से वहां खड़ी एक गाय करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उसी समय एक तेंदुए की नजर जमीन पर डली गाय पर पड़ी तो वह शिकार करने पहुंच गया और तेंदुआ भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

 

शुक्रवार सुबह गाय और तेंदुए का शव एक साथ जमीन पर डले थे। यह देखकर ग्रामीणों में हड़कंप के हालात निर्मित हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर डीएफओ एमएस उईके, वन परीक्षेत्र अधिकारी अखिलेश चौरसिया सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां पंचनामा कार्रवाई कर तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

 

डीएफओ एमएस उइके ने बताया कि 11 केवी लाइन टूटने से गाय उसकी चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। करीब दो दिन पहले से यह लाइन टूटी डली है और तभी से गाय भी पड़ी है जिसका शिकार करने तेंदुआ आया और वह भी करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर भेजा जा रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!