G-LDSFEPM48Y

क्रिकेट का सट्टा किंग पुलिस ने दबोचा, दुबई भागने की थी तैयारी

ग्वालियर। क्रिकेट सटोरियों का सरगना सट्‌टा किंग संतोष घुरैया को क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा है। वह दुबई भागने की तैयारी में था। पुलिस उसे लेकर सोमवार सुबह ग्वालियर पहुंच गई है। सट्‌टे की काली कमाई से उसने ग्वालियर के अलावा नोएडा, दिल्ली, गोवा व विदेश तक में प्रॉपर्टी खरीदी है। यह सूचना पुलिस को मिली है और पुलिस इस आधार पर उससे पूछताछ कर रही है। पहले भी सोशल मीडिया पर सट्‌टा किंग के विदेशों में अय्याशी करने के फोटो-VIDEO वायरल हो चुकी हैं। अभी IPL के सीजन में करीब एक दर्जन सटोरिए संतोष की गैंग के पकड़े गए थे। यह ऑनलाइन क्रिकेट सट्‌टा की 99 HUB लाइन का मास्टर माइंड है।

 

 

 

शहर का क्रिकेट सट्टा सरगना संतोष घुरैया को पुलिस ने रविवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। संतोष दुबई भागने की कोशिश में था। पकड़े गए सट्टा सरगना पर विगत माह इंडियन प्रीमियर क्रिकेट लीग (IPL) मैचों के दौरान तीन मामले गैम्बलिंग एक्ट के तहत दर्ज किए गए थे। सट्टा सरगना के एक दर्जन से अधिक एजेंट शहर में सट्टा लगवाते हुए पकड़े गए थे। इन सट्टा एजेंटों पर कार, मोबाइल व लाखों रुपए के साथ ही करोड़ों के सट्‌टा कारोबार के सबूत मिले थे। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि सट्टा सरगना संतोष घुरैया दुबई भागने की तैयारी में हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली भेजी गई थी और उसकी घेराबंदी कर पकड़ा गया है। सोमवार सुबह टीम सटोरिए को लेकर ग्वालियर पहुंच गई है।

 

डेढ़ साल पहले भी दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया था इस टीम ने सट्टा सरगना संतोष घुरैया को लगभग डेढ़ साल पूर्व एसएसपी अमित सांघी के लुक आउट नोटिस पर दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा था। तब भी उसे ग्वालियर लाया गया लेकिन उसे ग्वालियर लाने के बाद ही चार घंटे में कोर्ट में पेश कर छोड़ दिया गया था। उस समय एसएसपी अमित सांघी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती थे। पर इस बार पुलिस का दावा है कि वह इतनी आसानी से नहीं छूट पाएगा।

 

 

संतोष घुरैया के द्वारा सट्टा कारोबार से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित किए जाने की खबर पुलिस के पास हैं। संतोष की दिल्ली, नोएडा, गोवा सहित विदेश में भी संपत्ति होने की सूचनाएं हैं। जिसके संबंध में पुलिस संभवत उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। विगत वर्ष संतोष को पुलिस ने रिमांड पर लिए बिना ही छोड़ दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!