ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चार अवैध हथियार तस्कर और दो खरीदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए 6 आरोपियों के पास से 32 बोर की 7 देसी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है और इनके पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी पता लगा रही है।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी, कि कलेक्ट्रेट पहाड़ी के पीछे बने मंदिर के पास कुछ अवैध हथियार तस्कर हथियार बेचने की नियत से खड़े हुए हैं। मुखबिर की इस टिप को आधार बनाकर क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने सूचना की तस्दीक की ,तो पाया कि 4 संदिग्ध लोग मंदिर के पास खड़े हुए हैं।फिर क्या था क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों को अपनी गिरफ्त में ले लिया और जब सभी की तलाशी ली गई,तो चारों के पास से 32 बोर की पांच देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए है।
प्रारंभिक पूछताछ में इन्हीं चारों अवैध हथियार तस्करों ने कुबूल किया है ,कि इन्होंने दो लोगों को हथियार बेचे हैं। जिन्हें पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सिरोल पहाड़ी के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से भी पुलिस ने दो देसी पिस्टल व कारतूस बरामद किये है। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए सभी 6 आरोपियों से 32 बोर की सात देसी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
पकड़े गए हथियार तस्करों ने पुलिस को बताया है ,कि वह खरगोन से हथियार लाकर अंचल में खपाने का काम करते है और संबंधित हथियारों के खरीददार को 20 से 25 हजार रुपए में बेच दिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। ताकि इनके पूरे नेटवर्क को साफ किया जा सके।