भाजपा नेता की बहन के घर क्राइम ब्रांच ने लाखो का जुआ पकड़ा

इंदौर।डीसीपी निमिष अग्रवाल को जानकारी मिली थी कि न्यू जगजीवन राम नगर में जीजी बाई की घर की छत पर जुआ संचालित किया जा रहा है। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने छत पर बने कमरे से 1 लाख 36 हजार 210 रुपए नगद, 20 ताश की गड्डी,19 मोबाइल फोन व 21 लाख के टोकन जब्त किए हैं। पुलिस ने यहां से जुआरी इकबाल राणा पुत्र मो.बशीर जूना पीठा को पकड़ा है।

वहीं उसके साथ फखरुद्दीन पुत्र अशफाक हुसैन निवासी पिंजरा बाखल, अशोक पुत्र भगवानदास वर्मा निवासी मेघदूत नगर, साजन पुत्र सुनील सुनेरे निवासी रुस्तम का बगीचा,मालवा मिल, महेश पुत्र बालकिशन देवली निवासी पाटनीपुरा ,गुड्डू पुत्र महावीर नायक निवासी न्यू गौरीनगर, रितेश पुत्र रमेशचंद्र नागर निवासी छोटी भमोरी, सोहन पुत्र कालूराम सेजवार निवासी दूधिया, हर्षित पुत्र रामलाल अहिरवार निवासी सुखलिया, शुभम पुत्र मुन्नालाल सुनेरे निवासी रविदास नगर, राजेश पुत्र हरि शर्मा निवासी सुखलिया, मो.असलम पुत्र अब्दुल कदीर निवासी जूना पीठा, रितेश पुत्र चेनाराम निवासी नेहरू नगर, सोनू उर्फ शहनवाज पुत्र नफीस निवासी गीता नगर, जितेंद्र पुत्र नंदकिशोर जाटव निवासी मूसाखेड़ी, राजकुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी देवास नाका फिनिक्स टाउनशिप, राधेश्याम पुत्र रामगोपाल निवासी गोमा की फेल, दीपक पुत्र अमर सिंह रघुवंशी निवासी गरीब नवाज कॉलोनी बांगड़दा और संजय पुत्र पूरनलाल कश्यप निवासी पाटनीपुरा को पकड़ा है।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक जिस घर में जुआ चल रहा था वह इलाके के ही पूर्व पार्षद की बहन है। इस मामले में एमआईजी पुलिस जांच कर रही है। पूर्व पार्षद का भतीजा जुए के प्रकरण में पहले भी पकड़ा जा चुका है। उस समय भी क्राइम ब्रांच ने यहां कार्रवाई की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!