क्राइम ब्रांच ने शादी कराने वाला गिरोह आगरा से पकड़ा,वेबसाइट के जरिए अनमैरिड युवक-युवतियों को लगाते थे चूना

ग्वालियर। मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए अनमैरिड युवक-युवतियों और उनके परिजनों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले गिरोह को पकड़ने में क्राइम ब्रांच ने सफलता हासिल की है। गिरोह से जुड़ी एक महिला और एक अन्य पुरुष को क्राइम ब्रांच ने आगरा से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ठग गिरोह मेट्रोमोनियल साइट के नाम पर लोगों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर उनसे ठगी करता था।

इस मामले में जनवरी माह में ग्वालियर में क्राइम ब्रांच को एक शिकायत मिली थी। उस शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने तफ्तीश की, तो इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। फिलहाल इस गिरोह के तार छत्तीसगढ़ राज्य से भी जुड़े हुए हैं। इनके कुछ साथी अभी फरार हैं। जिन्हें पकड़ने के क्राइम ब्रांच पूरे प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ में मौजूद आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद लेने का प्रयास भी कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!