Friday, April 18, 2025

क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर मारी रेड, सात युवक 15 युवतियां पकड़ी 

इंदौर। इंदौर क्रांइम ब्रांच ने फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की है। आरोपी प्रिंसेस पैराडाइज बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर वर्ल्ड मार्ट नेटवर्क नाम से कंपनी चला रहे थे। यहां कार्रवाई के दौरान करीब 21 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। जिसमें 7 युवक और 15 युवतियां हैं। सभी लोगों से कॉल कर डीलरशिप दिलाने के साथ कमीशन का लालच देते थे और खातों में रूपए डलवा लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 3 दर्जन से अधिक मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप और ग्राहकों का डाटा व हिसाब किताब जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने अभी अनूप की गिरफ्तारी कर पूछताछ की बात कही है। कंपनी का संचालक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

 

 

DCP निमिष अग्रवाल ने फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल से तरुण पुत्र रामकिशन नेमा निवासी मालपानी नगर करेली से मिली शिकायत के बाद वर्ल्ड मार्ट नेटवर्क पर कार्रवाई की। नेमा से फर्जी डीलरशिप एजेंसी दिलवाने एवं उसके प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए कस्टमर उपलब्ध करवाने का बोलकर साढ़े बारह हजार रूपए जमा कराए थे। इसके बाद कस्टमर नहीं देने पर प्रॉडक्ट के एवज में 50 हजार रूपए, 15 हजार का एक्स्ट्रा प्रॉफिट होने की बात कही थी। इसके बाद भी कोई प्रॉडक्ट और प्रॉफिट नहीं होने पर और रूपए मांगते रहे।

 

 

 

पुलिस की शुरूआत की जांच में सामने आई कि इस कंपनी संचालक अनुज कुमार यादव करता है। जबकि ऑफिस इंचार्ज दीपिका है। जो मूल रूप से नागदा की रहने वाली है। अनुज को अलग–अलग नाम बताकर वर्ल्ड मार्ट नेटवर्क कंपनी की एजेंसी देने और आयुर्वेद दवाई देने के नाम पर ठगी करने की बात सामने आई है। उसकी तलाश की जा रही है।

 

DCP ने न्यू पलासिया स्थित प्रिंसेस पैराडाइस बिल्डिंग की चौथी मंजिल कार्रवाई की। जिसमें घनश्याम पुत्र कंवरलाल निवासी विकास नगर, देवराज पुत्र लखनलाल चौधरी निवासी वल्लभ नगर, उमेश मेहरा पुत्र सुनील निवासी पंचम की फेल, अशोक पाटीदार पुत्र संतोष निवासी सिंधी की दुकान मूसाखेड़ी, उज्ज्वल व्यास पुत्र दीपक निवासी बाणगंगा, रविशंकर पुत्र कैलाश सिंह निवासी नंदा नगर और हर्षित राव करंजकर पिता प्रकाश निवासी सुखलिया, हीरा नगर इंदौर सहित 14 युवतियों दीपिका निवासी नेहरू नगर ,वंशिका पंचम की फेल, आरती उर्फ आरू शर्मा निवासी मूसाखेड़ी रोड, उर्मिला मालवीय नगर कविता नरवर कांकड़ सांवेर, नेहा निवासी सुखलिया इन्दौर, वैशाली खण्डवा नाका मेन रोड इन्दौर, रवीना मयूर नगर मूसाखेड़ी, रोशनी निवासी सुभाष नगर शीतल पलक सिटी महू, श्रद्धा निवासी सीएम कॉलोनी सुखलिया, काजल भंडारी गुरुशंकर नगर हवा बंगला सुरभि निवासी गुरुशंकर नगर हवा बंगला रोशनी निवासी श्रीराम नगर हवा बंगला को पकड़ा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!