ग्वालियर। एक जून से होने वाले अनलॉक को लेकर शुक्रवार को ग्वालियर की जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। अनलॉक के साथ ही बाजारों में भीड़ न जुट पाए, इसके लिए लेफ्ट-राइट पैटर्न (एक दिन दायीं पट्टी व एक दिन बायीं पट्टी की दुकानें खुलें) अपनाने पर विचार चल रहा है। अलग-अलग पार्ट में बाजार खोले जाने की भी प्लानिंग प्रशासन के पास है। इन सभी विकल्पों पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। ये बैठक जिले के कोविड प्रभारी व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लेंगे। वहीं इंसीडेंट कमांडरों ने भी अनलॉक पर अपनी प्लानिंग कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सबमिट कर दी है। वहीं जिन क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमित निकलें या फिर एक्टिव केस ज्यादा होंगे। वहां सख्ती बरती जाएगी।
जिले के कोविड प्रभारी एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री लेंगे बैठक…
ग्वालियर के 10 वार्डों में फिलहाल माइक्रो एवं मैक्रो कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं। जिनमें 4 जून तक आवाजाही, क्वारेंटाइन समेत कई पाबंदियां लागू रहेंगी। अभी दीनदयाल नगर, गायत्री नगर, हरिशंकरपुरम, गोविंदपुरी रोड, गांधी नगर ऐसे क्षेत्र हैं जहां काफी संख्या में एक्टिव केस हैं और दीनदयाल नगर में नए संक्रमितों के मिलने की रफ्तार कम नहीं हुई है। इसके साथ ही शहर में बने 10 सब्जी थोक विक्रय केंद्रों पर रात 10 से सुबह 4 बजे तक सब्जी खरीदी-बेची जा सकेगी। पहले ये समय रात 9 बजे से था। इन केंद्रों से खेरिज कारोबारी सुबह 7 बजे तक सब्जी खरीद सकेंगे। ठेले व दुकानों पर सुबह 9 बजे तक सब्जी बेची जाएगी।
कोविड प्रभारी व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा, अनलॉक के लिए व्यापारी, धार्मिक संस्थाओं से बातचीत कर सुझाव लिए जा रहे हैं। बाजारों को 1-1 साइड करके खोला जा सकता है। शुक्रवार को चर्चा कर बैठक में निर्णय लिया जाएगा।