Home प्रदेश पिकनिक मनाने गए युवक को मगरमच्छ ने निगला

पिकनिक मनाने गए युवक को मगरमच्छ ने निगला

मंदसौर।मंदसौर जिले के गांधी सागर बांध पर पिकनिक मनाने आए एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पैर फिसलने से युवक पानी में जा गिरा। पानी में मौजूद मगरमच्छ ने उसे मुंह में दबाकर अंदर खींच लिया। काफी देर तक मगरमच्छ युवक को पानी में लेकर घुमता रहा। लोग बेबस होकर उसे देखते रहे।

जानकारी के अनुसार, गांधी सागर बांध की दीवार पर खड़ा होकर युवक अंदर देख रहा था। उसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरा। पानी में मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर मार दिया। युवक के शव को लेकर मगरमच्छ घूमता रहा। बांध के पास मौके पर अन्य लोग भी मौजूद थे। वहां खड़े लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया। जिससे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

जिला मुख्यालय से गांधीसागर बांध की दूरी 168 किलोमीटर है। बांध का निर्माण चंबल नदी पर किया गया है। जिले में गांधी सागर बांध पर पावर स्टेशन के निर्माण का आधारशिला 1954 को रखी गई थी। इसके आस-पास का क्षेत्र पयर्टन के लिहाज से भी बेहतर है। जहां लोग घूमने-फिरने आते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version