इंदौर :- मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने 23 अगस्त 2020 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की थी कि फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। लेकिन जब प्रदेश का किसान सहकारी संस्था एवं बैंकों में फसल बीमा कराने के लिए जा रहे हैं, तो वहां बोला जा रहा है कि हमारे पास कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।
वही किसान स्वराज संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री भगवान मीणा ने कि कृषि मंत्री की घोषणा के बाद भी अधिकारियों को आदेश प्राप्त नहीं हुआ है या सरकार द्वारा जारी नहीं किया है, ये बड़ा सवाल है। इस समय प्रदेश कि सभी फसले अनजान बीमारी से खराब हो रही है और ऐसे में अगर सरकार द्वारा और बैंकों द्वारा कर लापरवाही की गई तो उसका भारी नुकसान किसानों को भुगतना पड़ेगा।