Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

महाकुंभ में भीड़ का दबाव, सड़कों पर जाम, संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद

प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है, जिससे संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है। दुनियाभर से लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं, जिससे भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार दोपहर तक संगम स्टेशन पर स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकालना मुश्किल हो गया।

भीड़ के कारण संगम स्टेशन बंद
स्टेशन पर बढ़ती भीड़ और रास्तों पर भारी जाम को देखते हुए रविवार दोपहर 1:30 बजे संगम स्टेशन को बंद कर दिया गया। इसके बाद अफवाह फैलने लगी कि प्रयागराज जंक्शन भी बंद हो गया है, लेकिन प्रशासन ने स्पीकर्स के जरिए लगातार सूचनाएं प्रसारित कर स्थिति को संभाला। अब यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग स्टेशन और फाफामऊ भेजा जा रहा है।

उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे
द्वादशी तिथि पर शुभ संयोग बनने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट पर स्नान के लिए उमड़ पड़ी। सुबह से रात तक 1.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे, जबकि पूरे महाकुंभ में अब तक 43.57 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। इस बार यह संख्या 55 करोड़ पार करने की संभावना है।

पुल भी किए गए बंद
शनिवार को 1.22 करोड़ और रविवार को 1.57 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे, जिससे पीपा पुलों को भीड़ नियंत्रण के लिए बंद करना पड़ा। स्नान के दौरान घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं को स्नान के बाद घाटों पर अधिक समय न रुकने और जल्द गंतव्य की ओर रवाना होने की अपील की गई।

Exit mobile version