ग्वालियर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हवलदार भूरे लाल यादव ने एसपी की जनसुनवाई में पहुंचकर अपने साथ हुई वारदात को लेकर एसपी से गुहार लगाई है। भूरे लाल यादव का कहना है कि वह जम्मू-कश्मीर में तैनात है उसका परिवार गुलाब पुरी मुरार इलाके में रहता है। लेकिन वह अक्सर अपनी तैनाती के सिलसिले में घर से बाहर रहता है । यहां उसकी पत्नी और बेटा ही रहते हैं। 1 जुलाई को भूरे लाल की पत्नी और पुत्र अपने पैतृक गांव दीन पुरा जिला भिंड में पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए गए थे। यहां भूरेलाल का चचेरा भाई अशोक यादव सरपंच के लिए चुनाव में खड़ा हुआ था।
इस बीच कुछ लोगों ने भूरेलाल के सूने घर का लाभ उठाकर वहां ताला तोड़ दिया और करीब सात लाख रुपए के सोना चांदी और नकदी को चुरा लिया। प्रार्थी के भाई दीपक यादव को पड़ोसी का फोन पहुंचा। तब उन्हें उस वारदात का पता लगा। मुरार थाने में इसकी चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज है लेकिन एक महीने बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है।
चोरी गए सामान में एक लाख रुपए से ज्यादा की तो नकदी शामिल है ।इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात आदि भी हैं। सीआरपीएफ जवान ने अपने साथ हुई घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक से प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। ताकि उसका चोरी गया सामान मिल सके।