भोपाल। सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ महिला हेडकांस्टेबल ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। महिला कांस्टेबल ने पुलिस को बताया कि सब-इंस्पेक्टर ने उसे शादी का झांसा देकर एक साल तक दैहिक शोषण करता रहा। इसके बाद शादी से मुकर गया। वर्तमान में आरोपी असम में पदस्थ है। जबकि पीड़िता राजस्थान में पदस्थ है। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस सीआरपीएफ से आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
जानकारी के अनुसार बैरागढ़ थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया कि 26 साल की युवती सीआरपीएफ में हेडकांस्टेबल है। वर्ष 2019 में उसकी पोस्टिंग सीआरपीएफ बंगरसिया कैंप भोपाल में थी। इस दौरान यहां तैनात सब-इंस्पेक्टर सुरेन्द्र यादव से उसकी दोस्ती हो गई। सुरेन्द्र ने प्रेम का इजहार किया। एक ही विभाग में होने के कारण युवती ने प्रपोजल स्वीकर कर लिया। दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू होने के बाद मोबाइल पर बातचीत होने लगी। युवती ने बताया कि 24 जनवरी 2019 को सुरेंद्र उसे घुमाने का कहकर बैरागढ़ ले गया। वहां होटल एमआर पैलेस में उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने उसका विरोध किया तो वह कहने लगा कि जल्द ही शादी कर लेंगे। इसके बाद कई बार उसके साथ गलत काम किया। वर्ष 2020 में सुरेन्द्र की पोस्टिंग असम हो गई। जबकि युवती की पोस्टिंग राजस्थान में हो गई। असम जाते ही सुरेंद्र उससे दूरियां बढ़ानी शुरू कर दी। इतना ही नहीं पिछले दिनों पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने की बात से साफ इनकार कर दिया। उसने कहा कि वह अब दूसरी युवती से शादी करेगा। ऐसे में पीड़िता ने बैरागढ़ थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया।