MP के इस जिले में अभी भी कर्फ्यू जारी, 95 लोग हुए गिरफ्तार

भोपाल। रामनवमी के दिन खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से अब तक कर्फ्यू जारी है। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। रविवार से लेकर अब तक यहां 95 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात कर उन्हें खरगोन के ताजा हालात की जानकारी दी।

 

खरगोन शहर में आज भी लगातार कर्फ्यू जारी है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त जारी है। यहां भारी फोर्स तैनात किया गया है। रामनवमी के जुलूस पर पथराव और सांप्रदायिक हिंसा के बाद कुल मिलाकर अब तक 95 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 89 लोगों को जेल भेजा दिया गया है। 15 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहां आज भी प्रशासन दंगाइयों के अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है। पहले खबर आयी थी कि कर्फ्यू में महिलाओं के लिए 2 घंटे की ढील दी जा रही है लेकिन बाद में इसका खंडन आ गया। हालात को देखते हुए कर्फ्यू में कोई छूट नहीं दी गयी है।

 

 

उधर खरगोन की हिंसा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिले। उन्होंने इस मामले में राज्यपाल को पूरी रिपोर्ट सौंपी और मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार रात मंत्रालय से अचानक राजभवन पहुंचे। वहां पर उन्होंने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की. बताया जा रहा है कि खरगोन हिंसा मामले को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और बताया कि प्रशासन ने किस तरह से इस पर अपना कंट्रोल किया। इसके अलावा भी कई दूसरे मुद्दों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से चर्चा की। खरगोन की हिंसा पर सियासत जारी है। प्रशासन ने दंगाइयों के अवैध निर्माण गिराए। उधर एक गलत तस्वीर ट्विट करके पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह फंस गए. उनके खिलाफ धार्मिक उन्माद और अफवाह फैलाने की धाराओं में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सतना में FIR दर्ज की गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!