الرئيسية प्रदेश जबलपुर MP की जनता को करंट का झटका, बिजली की दरों में हुई...

MP की जनता को करंट का झटका, बिजली की दरों में हुई इतनी बढोतरी

जबलपुर। अप्रैल से बिजली की दर में इजाफा हो गया है। घरेलू, कृषि से लेकर उद्योगों तक में बिजली के करंट की मार पड़ी है। बढ़ी दर आठ अप्रैल से लागू होगी। इसमें उच्च दाब बिजली उपभोक्ता को पहले की तुलना में ज्यादा बिल अदा करना होगा। जहां अभी 11 किलोवोल्ट के लिए 7.10 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलती थी।

वहीं फिक्स चार्ज 347 रुपये था। यह अब 7.20 पैसे प्रति यूनिट होगी तथा फिक्स चार्ज 372 रुपये हो गया है। इसी तरह कृषि पंप के उपभोक्ता को भी प्रथम 300 यूनिट खपत पर उसका दाम जहां 4.69 रुपये देना पड़ता था अब 4.79 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। नियत प्रभार 53 रुपये की जगह 58 रुपये लगेगा। वहीं कृषि पंप जिनकी खपत 300 से 750 यूनिट के बीच है उन्हें प्रति यूनिट बिजली 5.72 रुपये की जगह 5.82 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। हालांकि किसानों को सरकार की सब्सिडी मिलती है जिस वजह से बढ़ी दरों का बोझ किसानों पर कम आएगा।

मप्र विद्युत नियामक आयोग ने बिजली के दाम बढ़ा दिए है। बिजली कंपनी की मांग औसत 8.71 फीसद थी लेकिन आयोग ने तीन फीसद के आसपास बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। ऐसे में नए बिजली के दाम में तीन सौ यूनिट मासिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 71 रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। 8 अप्रैल से बिजली की नई दर लागू हो जाएगी।

बिजली मामलों के जानकार एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बिजली कंपनी ने बेवजह की मांग की थी जिसमें आयोग ने कटौती की है। सबसे ज्यादा इजाफा 51 से 150 यूनिट खपत वालों पर हुआ है इनके बिल में मासिक 121 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version