इंदौर के भाजपा सांसद की गाड़ी का कटा चालान, ये है मामला

खंडवा। लोकसभा उपचुनाव को लेकर खंडवा में डटे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के वाहन का सोमवार को चालान कट गया। आचार संहिता के पालन को लेकर लापरवाही बरतने पर यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस दौरान लालवानी भाजपा पदाधिकारी की बाइक पर बैठकर चले गए। केवलराम चौराहे पर सांसद शंकर लालवानी कार से उतरकर भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में गए थे। 

नंबर प्लेट पर सांसद लिखा हुआ था। इसके साथ ही कार के ऊपर हूटर लगे हुए थे। यह देखकर यातायात पुलिस ने पहले तो कार के पहिये में लाक लगा दिया। जब सांसद लालवानी कार में बैठे तो सूबेदार देवेंद्रसिंह परिहार ने ड्राइवर को रोकते हुए आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने हूटर और नेम प्लेट लगाने पर कार का 1500 रुपये का चालान काट दिया।

सूबेदार देवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जिले में आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में किसी भी राजनीतिक दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के वाहनों पर पदनाम लिखी हुई नंबर प्लेट लगाना प्रतिबंधित है। सांसद लालवानी के वाहन पर नंबर प्लेट पर सांसद लिखा हुआ था। इसके चलते चालानी कार्रवाई की गई है। उन्हें सांसद लिखी प्लेट निकालने के लिए कहा। इस पर उन्होंने सहमति जताई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!