17.6 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

कॉल सेंटर से साइबर टीम ने 4 युवक सहित 17 युवतियों को पकड़ा

Must read

मंदसौर। राज्य साइबर पुलिस ने मंदसौर जिले के शामगढ़ स्थित पंजाबी कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जहां लोग शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगे जा रहे थे। पुलिस ने 4 लड़कों और 17 लड़कियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कई मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और ठगी से जुड़ी सामग्री बरामद की। आरोपियों ने ‘ALGO TRADING’ एप के माध्यम से लोगों से पैसे ठगे थे।

राज्य साइबर पुलिस जोन उज्जैन को सूचना मिली थी कि मंदसौर जिले के शामगढ़ स्थित पंजाबी कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। यहां 20-25 कर्मचारी लोगों को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठग रहे थे। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और ऑपरेशन शुरू किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे 4 लड़कों और 17 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 फर्जी सिम कार्ड, 20 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 20 कीपैड फोन बरामद हुए। आरोपी ‘डायमंड रिसर्च कंपनी’ नामक फर्जी कंपनी चला रहे थे। लोगों को ‘ALGO TRADING’ एप के माध्यम से निवेश करने का झांसा दे रहे थे।

इन फर्जी कॉल सेंटर में संचालक लोगों को न्यूनतम 10 हजार रुपये के निवेश पर 5 से 7% मुनाफा का झांसा देते थे। वे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए लोगों की जमा की गई राशि फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।

राज्य साइबर पुलिस ने इस मामले की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि अब तक कितने लोगों को ठगा गया है। उनकी गाढ़ी कमाई को कहां ट्रांसफर किया गया है।

साइबर पुलिस ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि शेयर बाजार में निवेश के नाम पर कोई कॉल आए, तो उसकी जांच जरूर करें। इसके लिए आप किसी विश्वसनीय स्रोत या पुलिस से मदद ले सकते हैं। अगर, आप भी इस तरह की ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत नजदीकी थाने या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!