दमोह । बटियागढ़ क्षेत्र के आजनी की टपरिया गांव में हुए एक हादसे में एक ही परिवार के 3 बच्चों की जान चली गई है। परिजनों ने शनिवार सुबह सड़क पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग शुरू कर दी थी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से वह नहीं माने, लेकिन जब विधायक रामबाई परिहार मौके पर पहुंची और उन्होंने भावुक अपील की। इस दौरान उनकी आंखें भी छलक आईं। ग्रामीण और परिजन विधायक की आंखों में आंसू देख कुछ देर बाद मान गए मिनट में ही मां गए और घंटों से लगा जाम समाप्त करा दिया।
विधायक के आंसू देखकर पिघल गए परिजन और ग्रामीण सड़क पर जाम की खबर मिलने के बाद विधायक रामबाई परिहार ग्रामीणों के पास पहुंची और उन्होंने कहा कि वह भी एक मां हैं। झूठ तो वे बोल नहीं सकती हैं। आपके दुख से वाकिफ हूं। उन्हें पता है कि जब एक मां के बच्चे को जरा सी चोट भी लग जाती है तो उसके दिल पर क्या बीतती है। यहां तो एक मां ने अपने तीन बच्चों को खो दिया है। यदि मेरे बस में होता तो मैं अपने प्राण डालकर बच्चों के प्राण ले आती।
उन्होंने अपने ही एक उदाहरण के माध्यम से ग्रामीणों को समझाया कि उनका भी एक बेटा है जो करीब एक साल पहले हादसे का शिकार हो गया था। उस समय उन पर जो बीती थी, उसे केवल वही समझ सकती हैं। आज भी मेरा बच्चा अच्छे से चल नहीं पाता, बोल नहीं पाता। आज जिस मां ने अपने बच्चों को खो दिया है, उसकी तकलीफ से बड़ी कोई तकलीफ नहीं हो सकती। उसके लिए मुआवजे की राशि के कोई मायने नहीं है। आंखों के आंसू पोंछते हुए विधायक की भावुक अपील सुनकर ग्रामीण और परिजन भावुक हो गए और उन्होंने विधायक के आश्वासन पर जाम हटा दिया। विधायक ने उनसे कहा है कि वह शासन से उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगी। इसके बाद जाम समाप्त हो गया और आवागमन शुरू हो गया है।