छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध जाम सावली मंदिर परिसर के पास बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं की भीड़ के पीछे डीजे लेकर चल रहा मिनी ट्र्रक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया। मिनी ट्रक के आगे भक्ति गीतों पर झूम रहे श्रद्धालुओं को वह रौंदते हुए आगे बढ़ गया। जान बचाकर श्रद्धालु भागने लगे। हादसे में तीन श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। भक्तों ने किसी तरह से मिनी ट्रक को रोका। घायलों को तत्काल सौसर अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें डॉक्टरों ने नागपुर रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार बात दे कि एसडीओपी एसपी सिंह के मुताबिक घटना शनिवार शाम 6 बजे की है। भक्तों को रौंदते हुए आगे बढ़ते मिनी ट्रक और मची भगदड़ का वीडियो सामने आया है। शनिवार होने के कारण शाम को सौसर की जाम सावली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। वहीं पांढुर्णा से भी हजारों श्रद्धालु भक्तों की पदयात्रा जाम सावली मंदिर परिसर में आ रही थी। अचानक पदयात्रा के पीछे डीजे लेकर चल रहे मिनी ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जो आगे चल रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गया। इसकी चपेट में आने से 3 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनाक्रम के समय मिनी ट्रक की छत पर श्रद्धालु बैठे थे।
घटना के तुरंत बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालुओं की भीड़ ने बाहर में तोड़फोड़ करते हुए ड्राइवर की पिटाई कर दी। हालांकि पुलिस ने हंगामे को नियंत्रित कर घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। एसडीओपी के मुताबिक मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।