सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ कमरे में बंद बेटी को मां ने रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद उसने पुलिस में प्रेमी पर दुष्कर्म का मामला कायम कराया है।
जानकारी के अनुसार, मकरोनिया स्थित एक निजी कॉलेज में अध्ययनरत बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां के साथ अपनी मौसी के घर रहती है। युवती ने बताया कि शेखर उर्फ चंद्रशेखर से करीब पांच महीने पहले से उसकी फोन पर बात हो रही थी।
दोस्ती के बाद शेखर ने युवती से शादी का वादा किया, जिसके बाद दोनों में प्रेम हो गया और दोनों मिलने लगे। इसी दौरान सितंबर, अक्टूबर महीने में आरोपित प्रेमी उसे मधुवन नगर स्थित कमरे में ले गया। जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने।
11 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे छात्रा के मोबाइल पर शेखर ने फोन कर उसे मिलने के लिए सड़क पर बुलाया। छात्रा अपना मोबाइल घर पर ही भूल गई। शेखर की मोटरसाइकिल पर बैठकर वह मधुवन नगर स्थित उसी कमरे में चली गई।
इसी दौरान घर में छूटे मोबाइल पर कॉलेज से फोन आया, जिसे उसकी मां ने उठाया। इसके बाद फोन पर मां पर पता चला कि छात्रा कॉलेज नहीं गई है। छात्रा को खोजते हुए उसकी मां मधुवन नगर के उसी कमरे में पहुंची।
प्रेमी के साथ मां ने छात्रा को रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद शेखर छात्रा की मां को पुलिस से शिकायत करने पर धमकी देने लगा, जिसके बाद मां के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Recent Comments