ग्वालियर। ग्वालियर में के गोला का मंदिर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बाहर 12 वीं के छात्र की दिन दहाड़े पिटाई की वारदात हुई। मुंह पर नकाब बांधकर आए पांच- छह हमलावरों ने छात्र को लात घूसों से पीटा और कट्टे के बट से भी सिर पर हमला किया। वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। बुधवार को हुई घटना CCTV में कैद हो गई। छात्र की रिपोर्ट पर गोला का मंदिर पुलिस ने 5 हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है।
छात्र पर कोचिंग के बाहर हमल
गोला का मंदिर के कुंज विहार में रहने वाला 19 वर्षिय अर्जुन सिंह 12 वीं क्लास में पढ़ता है। बुधवार को जब अर्जुन गरुड़ कोचिंग से घर जाने के निकला उसी दौरान दौड़कर पांच छह लोगों ने अर्जुन पर हमला बोल दिया। सभी हमलावर मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे, दो लड़के हाथ में कट्टा भी थे। सभी ने पहले तो अर्जुन को लातघूसों से पीटा, फिर सिर पर कट्टे के बट से भी वार किए। अर्जुन को पीटने के बाद हमलावर भाग निकले। ये घटना कोचिंग के बाहर लगे CCTV में कैद हो गई है।
पुलिस ने CCTV से 3 हमलावरों की शिनाख्त की
घटना के बाद पीड़ित छात्र अर्जुन गोला का मंदिर थाना पहुंचा। पुलिस ने CCTV के आधार पर रित्विक राठौर, योगेश शर्मा व संदीप राजावत को नामजद आरोपी बनाया है। गोला का मंदिर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। TI के मुताबिक फिलहाल छात्र अर्जुन ने बयान में अपने ऊपर हुए हमला की वजह के बारे नही बताया है। छात्र का कहना है कि उस पर हमला क्यों हुआ ये पता नही।