छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के इकलहरा इलाके में बंद पड़ी कोयला खदान में एक छात्रा चंचल कुमरे की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चंचल दो दिन पहले कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसकी पहचान कॉलेज की यूनिफॉर्म से की गई है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम राखीकोल दमुआ निवासी चंचल कुमरे अपनी मौसी के घर परासिया, जिला छिंदवाड़ा में रहकर एम.कॉम की पढ़ाई कर रही थी। वह दो दिन पहले दोपहर 12 बजे घर से यह कहकर निकली कि वह कॉलेज से किताबें लेने जा रही है। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर चंचल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इकलहरा टोल नाका के पास बेकोलि की बंद कोयला खदान में ग्रामीणों ने युवती की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से खदान से शव को बाहर निकाला। चंचल पेंचवेली कॉलेज, खिरसाडोह की यूनिफॉर्म पहने थी, जिससे उसकी पहचान की गई। खबर मिलते ही उसके परिजन और रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने भी उसकी पहचान चंचल के रूप में की।
हत्या या आत्महत्या?
पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। वहीं, एक चर्चा यह भी है कि घटना के दिन चंचल को ढाई घंटे तक चांदादेव टेकरी पर दो युवकों के साथ देखा गया था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।