15.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

खेल के दौरान हुआ जानलेवा हमला, कैच पकड़ने पर साथी खिलाड़ी ने बल्ले से फोड़ा सर, गंभीर हालत में इलाज जारी

Must read

ग्वालियर। शहर में क्रिकेट के खेल के दौरान एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर महज इसलिए जानलेवा हमला कर दिया। क्योंकि वह अपनी हाफ सेंचुरी लगाने सेे पहलेे ही 49 रन पर आउट हो गया था और जिस खिलाड़ी ने उसका कैच पकड़़कर पवेलियन पहुंचाया था। उसी के सर पर उसने बल्ले से बार कर लहूलुहान कर मरणासन्न हालत मे पहुंचा दिया और फिर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी केेे खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। तो वहीं घायल अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

हाफ सेंचुरी पूरी नहीं होने पर किया हमला

क्रिकेट खेलने के दौरान जानलेवा हमले का शिकार हुआ सचिन अस्पताल में पिछले 24 घंटे से बेहोश पड़ा है। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा, कि खेल खेल में एक कैच पकड़ना उसके जीवन पर इस कदर भारी पड़ जाएगा,कि वह मौत के मुहाने तक पहुंच जाएगा। घटना शनिवार दोपहर 12 बजे मेला ग्राउंड की है। जब क्रिकेट मैच के दौरान सचिन ने बल्लेबाजी कर रहे संजय पालिया के द्वारा लगाए गए शॉट पर उसका कैच पकड़ लिया। उस समय संजय पालिया 49 रन पर खेल रहा था लेकिन जैसे ही बहुत कैच आउट हुआ तो वह अपना आपा खो बेठा और सचिन के द्वारा कैच पकड़ना उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने हाथ में थामें हुए बल्ले से एक के बाद एक कई बार सचिन के सर कर दिए और उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ जिसके बाद मौके पर पहुंचे सचिन के परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां वह अभी भी जिंदगी मौत के बीच झूल रहा है।

घायल को नहीं आया होश, पुलिस ने किया मामला दर्ज

दरअसल भितरवार का रहने वाला विवेक पाराशर यहां एक निजी कंपनी में जॉब करता है। साथ ही गोला का मंदिर वनखंडेश्वर कॉलोनी में किराए से रहता है। सुबह उसका भाई सचिन पाराशर क्रिकेट खेलने के लिए गया था। दोपहर तक जब वह नहीं लौटा तो विवेक सचिन को देखने पहुंचा। जिस समय वह वहां पहुंचे तो उसका भाई मैच खेल रहा था। इसी समय संजय पालिया बल्लेबाजी कर रहा था। सभी कैच आउट होने पर खेल झगड़े में बदल गया और संजय ने सचिन पर बल्ले से हमला कर दिया। जब तक उसका भाई बचाने पहुंचा हमलावर भाग गया। सचिन के सिर से खून बह रहा था। गंभीर हालत में उसे जेएएच के ICU में भर्ती किया गया है। मामले की सूचना गोला का मंदिर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी की तलाश कर रही है फिलहाल अभी भी घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!