नई दिल्ली | (CORONA) कोरोना संकट के चलते बीते अप्रैल महीने से डीए का भुगतान पुरानी दर यानि 17 फीसदी पर किया जा रहा है (Government) सरकार ने बीते मार्च महीने में ही अहम फैसला लेते हुए (DA) बढ़ोत्तरी पर डेढ़ साल यानी जून 2021 तक रोक लगाई हुई है ऐसे में इस डेडलाइन के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स को (DA) बढ़कर मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय कर्मचारियों (Central staff) और पेंशनर्स को जल्द महंगाई भत्ते (DA) पर राहत मिल सकती है।
इस राहत के बाद कर्मचारियों को सैलरी बढ़कर मिलने लगेगी तो वहीं पेंशनर्स को पेंशन भी बढ़ जाएगी मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो डीए (DA) में चार फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है यह बढ़ोत्तरी जनवरी में ही किए जाने की उम्मीद है ग़ौरतलब है कि महँगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है।
Recent Comments