26.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

मंदसौर के खंखराई में 6 लोगो की मौत की सुचना, जहरीली शराब पीने से हुई ‘जांच जारी’

Must read

मंदसौर। मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के गांव खंखराई में जहरीली शराब पीने से सोमवार अब तक कुल 6 लोगों की सूचना है। रतलाम रेंज डीआईजी सुशांत सक्सेना भी पहुचे पिपलियामंडी थाने पर साथ मे एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी। पिपलियामंडी में आसपास के सभी थाने का बल बुलाया गया। अब 10-15 दल बनाकर ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब बिकने वाली जगहों पर छापामार कार्यवाही और सर्चिंग को लेकर रवाना हो रहे दल। मंगलवार सुबह भी दो की मौत और तीन लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद हरकत में आया अमला। पिपलियामंडी देशी शराब की दुकान पर भी पुलिस टीम पहुचीं।

एफआइआर के अनुसार खंखराई में किराना दुकान से लंबे समय से अवैध शराब बिक रही थी और यहीं से बिना लेबल की शराब खरीदकर पी गई थी। अस्पताल में भर्ती चार लोगों की हालत गंभीर है, इनमें से एक की आंखों की रोशनी भी चली गई है। आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में ही हुई इस घटना से कांग्रेस ने भोपाल तक सरकार को निशाने पर ले रखा है। सोमवार को पिपलियामंडी के वार्ड तीन में गायत्री नगर में रह रहे 25 वर्षीय गोपाल पुत्र भंवरलाल नायक की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार शाम को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने किराना दुकान संचालक पिंटू सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी खंखराई को गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध शराब बेचने वाले घनश्याम ओड़ को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम रूम से शव उठाने से पहले कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन के बाद एडीएम आरपी वर्मा ने स्वजन के खातों में दो-दो लाख रुपये जमा करने व मुआवजे की मांग शासन को भेजने की बात कहकर उनको रवाना किया।

यह जांच की जा रही है कि शराब ठेके की है या कच्ची थी। मामले में टीआइ शिव यादव, एएसआइ दरिंग को निलंबित किया गया है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। – डा. नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शवों का दोबारा पीएम कराया है ताकि किसी भी तरह की शंका नहीं रहे। अभी तीन लोग आइसीयू में भर्ती है। उनमें एक की हालत गंभीर है। – मनोज पुष्प, कलेक्टर

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!