रघुवंश प्रसाद (Raghuvansh prasad) के निधन पर PM मोदी ने कहा- उनका मन जद्दोजहद में था  

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh prasad) के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया. श्रद्धांजलि देते हुए बोले- रघुवंश बाबू के निधन से बिहार और देश की शून्य पैदा हुआ है | गरीबी को समझने वाले और जमीन से जुड़े शख्स थे रघुवंश प्रसाद सिंह 

पीएम मोदी ने कहा कि  गुजरात का मुख्यमंत्री होने के नाते विकास कार्यों को लेकर मैं उनके (रघुवंश प्रसाद सिंह) संपर्क में लगातार रहता था. उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं चिंता करता था और जानकारियाँ लेता रहता था |   रघुवंश बाबू के भीतर पिछले कुछ दिनों से मंथन चल रहा था, जिन आदर्शों को लेकर चले थे, जिनके साथ चले थे, उनके साथ चलना अब उनके लिए संभव नहीं था |  उनका मन जद्दोजहद में था | 

गौरतलब है कि देश में मनरेगा जैसी योजना का श्रेय यूपीए में सरकार में मंत्री रहे रघुवंश प्रसाद को जाता है |  आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के सबसे निकट सहयोगी रहे रघुवंश प्रसाद कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे और उन्होंने दो दिन पहले ही अपना इस्तीफा लालू प्रसाद यादव को भेजा था |  जिसके जवाब में लालू ने चिट्ठी लिखकर उनसे कहा था, आप कहीं नहीं जा रहे हैं | 

लालू यादव ने कहा 

रघुवंश प्रसाद के निधन से दुखी हुए हैं लालू यादव, कहा – परसों ही कहा था कहीं नहीं जा रहे हैं…ये आपने क्या किया?

/mpsamachar.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!