सतना: सतना जिले के सिंहपुर थाने में चोरी के आरोपी की गोली लगने से हुई मौत मामले की न्यायिक जांच होगी. घटना के संबंध में बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मामले में FIR दर्ज होगी. उसके बाद तथ्यों के आधार पर न्यायिक जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी|
आपको बता दें कि सतना जिले के सिंहपुर थाने के अंदर चोरी के आरोपी की गोली लगने से मौत हो गई. युवक को पुलिस चोरी के आरोप में कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार कर थाने लाई थी. मामले में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक को गोली कैसी लगी|
यह भी पढ़े : अगले साल से बदल जाएंगे Cheque से पेमेंट करने के नियम
वहीं, थाने के अंदर गोली लगने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिरी कैसे बंदूक जेल के अंदर पहुंची. मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत पुलिस की गोली से हुई है, क्योंकि उसके सिर में गोली लगी है|
इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि परिजन और ग्रामीण शव लेने व घटना का विरोध करने जब थाने पहुंचे तो उन पर बर्बर तरीक़े से लाठीचार्ज किया गया. उन्हें शव भी नहीं दिया जा रहा है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो, ताकि परिजनों को इंसाफ मिले |
यह भी पढ़े : 5G internet का भारत समेत दुनियाभर में क्यों हो रहा विरोध