18.8 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

टूटा दशकों का रिकॉर्ड,पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया 

Must read

T20 World Cup, IND vs PAK : टी-20 वर्ल्ड कप के 16वें मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह हराते हुए 10 विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाजों ने 151 रनों का लक्ष्य बिना एक भी विकेट खोए हासिल कर लिया। बाबर आजम ने 52 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाये, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों में 78 रन बनाये। भारतीय गेंदबाज किसी भी तरह का प्रभाव डालने में नाकाम रहे और पाकिस्तान ने आसानी से मैच जीत लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। शाहीन अफरीदी की गेंद पर रोहित शर्मा बुरी तरह चूके और बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये। केएल राहुल भी सिर्फ 3 रनों के स्कोर पर बोल्ड हो गये। सूर्य कुमार यादव ने जरुर कुछ अच्छे शॉट्स लगाये, लेकिन वो भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 11 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गये।

कप्तान कोहली ने ईशान किशन, अश्विन, चाहर और शार्दूल ठाकुर को मौका नहीं दिया। विराट कोहली ने टॉस पर बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काफी खुश हैं। हाँ ये है कि हम भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन टॉस आपके वश में नहीं है। हम अपने दस्ते के साथ काफी संतुलित हैं और आपको इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। हमें पेशेवर रहने की जरूरत है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!