ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में डेल्टा+ वेरिएंट के 10 और नए मरीज मिले हैं। ग्वालियर में 10 और नए मरीजों की कोरोना रिपार्ट में डेल्टा+ वेरिएंट की पुष्टि हुई है। दिल्ली से आई रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि हुई है। मध्यप्रदेश में अब डेल्टा+ वेरिएंट मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है
नए मरीजों की पुष्टि होने से डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। CMHO ऑफिस मरीज की हिस्ट्री रिकार्ड ट्रेस करना शुरू कर दिया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले भी डेल्टा+ वेरिएंट मरीज मिले हैं।राजधानी भोपाल और इंदौर में नए मरीजों की पहचान हुई है। सभी का उपचार चल रहा है। बता दें कि प्रदेश में अब मरीजों की संख्या 20 हो गई है। फिलहाल राज्य सरकार कोरोना के डेल्टा+ वेरिएंट के खतरे को देखते हुए अलर्ट हो गया है।